Friday, December 9, 2022

Fire Safety Certificate के लिए नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर, घर से ही कर सकते हैं Online आवेदन

 लुधियाना [राजेश भट्ट]। शिक्षण संस्थान, फैक्ट्री या अन्य किसी भी कॉमर्शियल संस्थान को अब फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट लेने के लिए फायर स्टेशन के चक्कर नहीं काटने होंगे। वह घर बैठे ही फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट के लिए आवेदन कर सकेंगे। डिवीजनल

फायर अफसर की तरफ से सेफ्टी सर्टिफिकेट भी ऑनलाइन ही जारी किया जाएगा। स्थानीय निकाय विभाग ने इसके सिस्टम को ऑनलान कर दिया है। विभाग अब किसी से भी ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं करेगा। सेफ्टी सर्टिफिकेट हासिल करने के लिए आवश्यक दस्तावेज भी आवेदनकर्ता को साथ ही अपलोड करना होगा।

स्थानीय निकाय विभाग ने अपनी वेबसाइट पर फायर एनओसी के लिए एक लिंक दिया है। लिंक पर जाकर आवेदनकर्ता एनओसी को क्लिक करेगी। उसके बाद ऑनलाइन फार्म खुल जाएगा। जो लोग पहली बार फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट या एनओसी के लिए अप्लाई कर रहे हैं, वह सीधे बिल्डिंग के बारे में जानकारी भर लेंगे जबकि पहले एनओसी या सेफ्टी सर्टिफिकेट ले चुके आवेदनकर्ता को पुराने सर्टिफिकेट का नंबर भी अपलोड करना होगा। बिल्डिंग के मालिक और किराएदार दोनों का विवरण भी इस फार्म में अपलोड किया जाएगा। इसके अलावा रजिस्ट्री की कॉपी, ऑनरशिप की कॉपी, फायर सेफ्टी ड्राइंग व अन्य दस्तावेज अपलोड किए जाएंगे। इसके अलावा बिल्डिंग में लगे अग्निशमन यंत्रों व उनके बिल भी अपलोड किए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

HOSPTIAL ME KITNE SECTIONS HOTE H

  Hospital me usually kai sections hote hai, jinka main purpose patients ki healthcare aur treatment hai. Niche diye gaye kuch common sectio...